26 मार्च को आवेदक अहिरवार के दफ्तर पहुंचा और उसने 25 हजार रुपये दिए। इस मौके पर लोकायुक्त पुलिस सिविल ड्रेस में बाहर मौजूद थी। जैसे ही अहिरवार ने रिश्वत के पैसे स्वीकार किए, उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। आवेदक ने बताया कि वह बिजली कंपनी सोनकच्छ में आउटसोर्स कर्मचारी है। उसका चारपहिया वाहन []
Published: Thursday, 27 March 2025 at 12:21 am | Modified: Thursday, 27 March 2025 at 12:21 am | By: Kapil Sharma | 📂 Category: शहर और राज्य
26 मार्च को आवेदक अहिरवार के दफ्तर पहुंचा और उसने 25 हजार रुपये दिए। इस मौके पर लोकायुक्त पुलिस सिविल ड्रेस में बाहर मौजूद थी। जैसे ही अहिरवार ने रिश्वत के पैसे स्वीकार किए, उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
आवेदक ने बताया कि वह बिजली कंपनी सोनकच्छ में आउटसोर्स कर्मचारी है। उसका चारपहिया वाहन विविकं सोनकच्छ कार्यालय में किराए पर अटैच है। यह टेंडर हर 11 माह में होता है, और उसने वाहन के लिए टेंडर भरा था।
लोकायुक्त पुलिस ने 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री आनंद अहिरवार को गिरफ्तार किया। अहिरवार ने विविकं में वाहन के अटैचमेंट के लिए रिश्वत मांगी थी।
इस मामले का विवरण इस प्रकार है। लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा के अनुसार पुष्पराज राजपूत, जो लक्ष्मीबाई सोनकच्छ का निवासी है, ने शिकायत की थी। आवेदक ने बताया कि वह बिजली कंपनी सोनकच्छ में आउटसोर्स कर्मचारी है और उसका चारपहिया वाहन विविकं सोनकच्छ कार्यालय में किराए से अटैच है।
इस वाहन के टेंडर के लिए कार्यपालन यंत्री आनंद अहिरवार ने 70 हजार रुपये की मांग की थी। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने जांच शुरू की। आवेदक को योजना समझाई गई और उससे रिश्वत के 25 हजार रुपये देने को कहा गया।
26 मार्च को आवेदक अहिरवार के दफ्तर पहुंचा और 25 हजार रुपये दिए। इस दौरान लोकायुक्त पुलिस सिविल ड्रेस में बाहर खड़ी थी। जैसे ही अहिरवार ने पैसे लिए, उसे रंगेहाथ पकड़ लिया गया।