Posted in

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नागपुर हिंसा को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा

Asaduddin Owaisi On Nagpur Violence: हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हाल … एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नागपुर हिंसा को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधाRead more

Asaduddin Owaisi On Nagpur Violence: हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में नागपुर में हुई हिंसा के संदर्भ में महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की है। उन्होंने सरकार के मंत्रियों पर सांप्रदायिक विवाद को भड़काने का आरोप लगाया। यह बयान ओवैसी ने रमजान जलसा यौम-उल-कुरान के दौरान दिया। उन्होंने यह भी पूछा कि राज्य ने नागपुर में हुई हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम क्यों नहीं उठाए।

Also Read: रेखा गुप्ता मंच पर थीं जबकि बांसुरी स्वराज नीचे बैठी थीं… आतिशी ने महिलाओं के बारे में क्या कहा?

ओवैसी ने कहा, ‘डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। कोई कह रहा है कि कब्र तोड़ देंगे। आज तुम इख्तेदार के नशे में बेतुकी बातें कर रहे हो। नफरत फैला रहे हो। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उनके मंत्री कहते हैं कि गड़बड़ पिक्चर के कारण हुई। तो फिर तुम लोग क्या कर रहे थे? नागपुर तुम्हारा ही शहर है, न? इन लोगों ने क्या किया? कुरान की आयत वाली चादर को जलाया। दोपहर में शिकायत की गई कि कार्रवाई करो। जाहिर है, इसके बाद हिंसा हुई, जिसका हम खंडन करते हैं।’

ओवैसी ने उठाए पुलिस प्रशासन पर सवाल

उन्होंने आगे कहा, ‘पुलिस की इंटेलिजेंस फेल हो गई है। कानून व्यवस्था बिगड़ रही है, और इसका कारण तुम हो। तुम्हारे मंत्री मुसलमानों के खिलाफ बेतुके बयान देकर मंत्री बने हैं। क्या देश कानून और व्यवस्था से चलेगा या तुम्हारी मनमानी से? क्या देश लाठी के बल पर चलेगा या संविधान के अनुसार?’

आईएमआईएम के प्रमुख ने कहा, ‘जिस बादशाह के बारे में तुम बात कर रहे हो, उसकी कब्र पर छत्रपति शिवाजी महाराज के पोते छत्रपति साहूजी गए थे। गांधी ने इस मुग़ल बादशाह के बारे में क्या कहा था, वह देखो, पढ़ो। क्या तुम तोड़ने के लिए आए हो या जोड़ने के लिए?’

ओवैसी ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया

उन्होंने कहा, ‘देश में बेरोजगारी है, पीने का पानी नहीं है, लोग बीमार पड़ रहे हैं, फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं और चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है, लेकिन तुम 300 साल पुरानी बातें कर रहे हो। मैं एक बात कहना चाहता हूं, अपनी हिम्मत को मजबूत रखो, डरने की जरूरत नहीं है। जम्हूरियत के दायरे में हम लड़ते रहेंगे। तुम आज हो, कल नहीं रहोगे। जब इतिहास लिखा जाएगा, तो तुम्हें ज़ालिम कहा जाएगा।’

पीएम मोदी के पॉडकास्ट पर ओवैसी का क्या कहना है?

हैदराबाद के सांसद ने कहा, ‘जालिम इसरायल ने फिर से बमबारी शुरू कर दी है और फिलिस्तीनियों के कत्ल पर प्रधानमंत्री कुछ नहीं कह रहे। तीन घंटे के पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री ने फिलिस्तीन के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा। मोदी सरकार जो वक़्फ़ का कानून लाने जा रही है, उसका उद्देश्य है मस्जिदों और कब्रिस्तानों को छीन लेना। गैर-मुस्लिमों को वक़्फ़ में बिठाने का भी यही मकसद है। ऐसा कहा जा रहा है कि ईद के बाद इस बिल को पेश किया जाएगा। यूनिफार्म सिविल कोड भी अब बनाने की योजना है।’

ये भी पढ़ें: औरंगजेब की कब्र पर पहुंची NIA, नागपुर हिंसा के सारे राज उगलेंगे आरोपी, अब तक 91 गिरफ्तार

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb