Posted in

मैहर रेलवे स्टेशन: मां शारदा के दर्शन के लिए मैहर जाना हुआ सरल चैत्र नवरात्र में रेलवे ने 30 ट्रेनों का स्टॉपेज दिया

चैत्र नवरात्र का आगाज 30 मार्च, रविवार से होने जा रहा है। इस दौरान मां शक्ति … मैहर रेलवे स्टेशन: मां शारदा के दर्शन के लिए मैहर जाना हुआ सरल चैत्र नवरात्र में रेलवे ने 30 ट्रेनों का स्टॉपेज दियाRead more

चैत्र नवरात्र का आगाज 30 मार्च, रविवार से होने जा रहा है। इस दौरान मां शक्ति की पूजा की जाती है। भक्तजन अखंड ज्योति जलाते हैं और विशेष अनुष्ठान करते हैं। नवरात्र के समय, देश के विभिन्न हिस्सों से लोग मध्य प्रदेश के मैहर पहुंचकर मां शारदा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

मैहर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, जबलपुर रेल मंडल ने करीब 30 ट्रेनों को यहां रोकने का निर्णय लिया है। रेलवे ने 30 मार्च से 12 अप्रैल तक मैहर स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों को पांच मिनट के लिए ठहराने का फैसला किया है।

Also Read: इंदौर में मेकअप आर्टिस्ट भावना सिंह की हत्या: शव लेने पहुंचे मुंहबोले भाई, आरोपी अभी भी फरार

मैहर रुकने वाली ट्रेनों की सूची इस प्रकार है:

– 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
– 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
– 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस
– 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
– 12669 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस
– 12670 छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस
– वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
– 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस
– छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस
– धनबाद-श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस
– 15268 एलएलटी-रक्सौल एक्सप्रेस
– 15267 रक्सौल-एलएलटी एक्सप्रेस
– 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस
– 18202 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस
– 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस
– 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस

इसके अलावा, ग्वालियर से यह खबर भी है कि वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर झांसी-मानिकपुर रेलखंड पर नान इंटरलाकिंग और कट कनेक्शन का काम किया जाएगा। इस कारण, ग्वालियर से गुजरने वाली दो ट्रेनों – उदयपुर खजुराहो और मथुरा से हावड़ा तक चलने वाली चंबल एक्सप्रेस के रूट में 30 और 31 मार्च को परिवर्तन होगा।

हालांकि, झांसी से प्रयागराज, बांदा और मानिकपुर के बीच चलने वाली आधा दर्जन ट्रेनों को 31 मार्च और 1 अप्रैल को रद्द कर दिया गया है।

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb