Posted in

शिक्षा की इच्छा: हाथ से नहीं कर पाते काम तो पैरों से लिखकर दी परीक्षा, सपना है IAS बनना

साल दर साल परीक्षाएं उत्तीर्ण करते हुए वह अब हाईस्कूल तक पहुंच चुकी है। अनेक वर्षों … शिक्षा की इच्छा: हाथ से नहीं कर पाते काम तो पैरों से लिखकर दी परीक्षा, सपना है IAS बननाRead more

साल दर साल परीक्षाएं उत्तीर्ण करते हुए वह अब हाईस्कूल तक पहुंच चुकी है। अनेक वर्षों के अभ्यास के बाद उसकी लिखावट किसी आम बच्चे से किसी भी तरह कम नहीं है।

शिक्षा की ललक: हाथ नहीं करते काम तो पांव से लिखकर दी परीक्षा, सपना है IAS बनना
नानगुर सेजस स्कूल की बालिका राखी वार्षिक परीक्षा में अपने पांव से प्रश्नों के उत्तर लिखती हुई।

HighLights

  1. जन्म से ही दिव्यांग राखी नाग नौवीं कक्षा की परीक्षा दे रही है।
  2. उसकी लिखावट सामान्य बच्चों के बराबर है।
  3. माता-पिता ने गरीबी को शिक्षा में बाधा नहीं बनने दिया।

अनिमेष पाल, जगदलपुर। ‘हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पर लिखता-मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं।’ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की इस कविता में मानव की अडिग दृढ़ता और कभी हार न मानने की भावना को बस्तर की आदिवासी बेटी राखी नाग ने साकार किया है।

सोमवार को राखी नौंवी कक्षा की परीक्षा देते हुए नानगुर के स्वामी आत्मानंद विद्यालय में मिली। राखी एक विशेष बच्ची है। जन्म से ही दिव्यांग होने के बावजूद उसकी शिक्षा के प्रति असीम उत्साह है। चूंकि उसके हाथ काम नहीं करते हैं, उसने पांव से लिखना शुरू कर दिया।

Also Read: अंबिकापुर में कांस्टेबल के घर से AK-47 और 90 कारतूस के साथ सोने चांदी के आभूषण चोरी हुए

साल दर साल वह परीक्षाएं उत्तीर्ण करते-करते अब हाईस्कूल तक पहुंच चुकी है। लगातार अभ्यास से उसने इतनी दक्षता हासिल कर ली है कि उसकी लिखावट सामान्य बच्चों से कम नहीं है। राखी का परिवार कैकागढ़ पंचायत के बेंगलुरु गांव में निवास करता है।

गरीबी नहीं बनी पढ़ाई में बाधा

उसके पिता धनसिंह नाग एक निजी गैस एजेंसी के लिए साइकिल से गांव-गांव गैस सिलेंडर की डिलीवरी करते हैं। उसकी माता चैती एक गृहिणी हैं और इमली, महुआ जैसी वनोपज के संग्रहण से घर का खर्च चलाने में मदद करती हैं।

ट्राइसिकल नहीं, भाई स्कूल छोड़ता है

विद्यालय के शिक्षक मांझी ने बताया कि बालिका दोनों हाथों और एक पांव से दिव्यांग है। उसका भाई उसे रोज साइकिल पर बिठाकर स्कूल लाता और ले जाता है। जिस ट्राइसिकल पर वह परीक्षा दे रही है, वह विद्यालय की है।

यह भी पढ़ें- राजधानी रायपुर में संपत्तियों की रिकॉर्ड रजिस्ट्री, टारगेट से अधिक आय हुई

उसने सरकार से ट्राइसिकल प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था, लेकिन अभी तक उसे नहीं मिली है। ट्राइसिकल मिलने पर वह स्वतंत्र रूप से स्कूल आ-जा सकेगी। उसकी प्रतिभा अद्वितीय है। वह इतनी सारी कठिनाइयों के बावजूद जीवन की चुनौतियों का सामना कर रही है।

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb