Posted in

Chhattisgarh News:छत्तीसगढ़ में ‘पंच-पति परमेश्वर’, सात पंचों के पतियों ने ली शपथ, सचिव को नोटिस

समारोह का वीडियो वायरल होने के बाद जिला पंचायत सीईओ ने पंडरिया जनपद सीईओ को निर्देश दिया कि मामले की जांच कर पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करें।

कवर्धा. प्रेमचंद की ‘पंच परमेश्वर’ तो सबने पढ़ी होगी। अब छत्तीसगढ़ ‘पंच पति परमेश्वर’ की कहानी लिख रहा है। पंचायत चुनाव में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों पर जीतने वाली महिलाओं की जगह उनके पतियों को शपथ दिलाई गई। यह मजाक सोमवार को पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत परसवारा में हुआ। शपथ दिलाने वाले सचिव का तर्क है कि महिलाएं पढ़ी-लिखी नहीं हैं, इसलिए शपथ दिलाई।

समारोह का वीडियो वायरल होने के बाद जिला पंचायत सीईओ ने पंडरिया जनपद सीईओ को निर्देश दिया कि मामले की जांच कर पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करें। ग्राम पंचायतों में सचिव से बड़ा पद सरपंच का होता है वह शपथ नहीं दिला सकता? इसके बावजूद ग्राम पंचायतों में सचिव सरपंच और पंचों को शपथ दिलाते है।

Also Read: ‘अगर होली के रंगों से परेशानी होती है तो मस्जिदों को ढक लें’: महू में पुलिस ने दी सलाह; इंदौर में भी सतर्कता, ड्रोन द्वारा निगरानी, संवेदनशील क्षेत्रों में बल की तैनाती

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb

Exit mobile version