कवर्धा. प्रेमचंद की ‘पंच परमेश्वर’ तो सबने पढ़ी होगी। अब छत्तीसगढ़ ‘पंच पति परमेश्वर’ की कहानी लिख रहा है। पंचायत चुनाव में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों पर जीतने वाली महिलाओं की जगह उनके पतियों को शपथ दिलाई गई। यह मजाक सोमवार को पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत परसवारा में हुआ। शपथ दिलाने वाले सचिव का तर्क है कि महिलाएं पढ़ी-लिखी नहीं हैं, इसलिए शपथ दिलाई।
समारोह का वीडियो वायरल होने के बाद जिला पंचायत सीईओ ने पंडरिया जनपद सीईओ को निर्देश दिया कि मामले की जांच कर पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करें। ग्राम पंचायतों में सचिव से बड़ा पद सरपंच का होता है वह शपथ नहीं दिला सकता? इसके बावजूद ग्राम पंचायतों में सचिव सरपंच और पंचों को शपथ दिलाते है।