Posted in

भोपाल समाचार मनचलों ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की विरोध करने पर की मारपीट मामला दर्ज

छात्रा रानीकमलापति स्टेशन पर इटारसी जाने के लिए आई थी। वह स्टेशन के सामने एक ठेले … भोपाल समाचार मनचलों ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की विरोध करने पर की मारपीट मामला दर्जRead more

छात्रा रानीकमलापति स्टेशन पर इटारसी जाने के लिए आई थी। वह स्टेशन के सामने एक ठेले से चाउमिन का आनंद ले रही थी। तभी दो मनचले वहां पहुंचे और उस पर अभद्र कमेंट्स करने लगे। इसके साथ ही उन्होंने छेड़छाड़ भी शुरू कर दी।

नवदुनिया के प्रतिनिधि से मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा ने मनचलों का फोटो खींच लिया और उसके बाद नजदीक के हबीबगंज थाने जाकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने फोटो के माध्यम से आरोपितों की पहचान की और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Also Read: CG में गंभीर स्थिति हर महीने तीन करोड़ रुपये के जुर्माने की वसूली फिर भी सड़क हादसों में प्रतिदिन 24 जानें जाती हैं

पुलिस अधिकारी एसआई मुक्ता शर्मा ने बताया कि यह 25 वर्षीय छात्रा इटारसी की रहने वाली है और वह भोपाल के एक विश्वविद्यालय में कानून की पढ़ाई कर रही है।

शुक्रवार के दिन, जब छात्रा विश्वविद्यालय से लौटकर रानीकमलापति स्टेशन आई थी, उस समय वह चाउमिन खा रही थी। अचानक दो मनचले आए और उसे परेशान करना शुरू कर दिया। जब छात्रा ने इसका विरोध किया, तो आरोपितों ने न केवल उसे धमकाया बल्कि उसके साथ मारपीट भी की।

दुकानदारों से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपितों की पहचान हर्ष मेहरा और आकाश बैरागी के रूप में की है। इनके खिलाफ पहले से भी हबीबगंज थाने में मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इनकी तलाश में जुटी हुई है।

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb