Posted in

ट्रंप ने अब अपने देश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को धमकाया प्रदर्शन किए तो जेल और निष्कासन

दूसरे देशों के विद्यार्थियों को डिपोर्ट कर दिया जाएगा। अमरीकी विद्यार्थियों को स्कूल-कॉलेज से निकाल दिया जाएगा।

TOPSHOT - US President Donald Trump speaks in the Roosevelt Room of the White House in Washington, DC, on March 3, 2025. (Photo by ROBERTO SCHMIDT / AFP)

न्यूयॉर्क. राष्ट्रपति बनने के बाद अपने फैसलों से चौंका रहे अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अब अपने ही देश के स्कूल-कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की नींद उड़ा दी है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट में उन्होंने कहा, अगर अमरीका के स्कूलों, कॉलेजों व यूनिवर्सिटीज में अवैध रूप से प्रदर्शन हुए तो उनकी सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। सरकार इनकी वित्तीय सहायता में कटौती करेगी। ट्रंप मे यह चेतावनी भी दी कि अवैध रूप से प्रदर्शन करने पर जेल भुगतनी होगी।

दूसरे देशों के विद्यार्थियों को डिपोर्ट कर दिया जाएगा। अमरीकी विद्यार्थियों को स्कूल-कॉलेज से निकाल दिया जाएगा। शिक्षा सचिव लिंडा मैकमोहन के मुताबिक पिछले महीने ट्रंप ने स्कूलों में यहूदी विरोधी भावना से निपटने के लिए टास्क फोर्स भी बनाई थी।

Also Read: 25 साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हुई थी IND-NZ की टक्कर… सौरव गांगुली ने मारा था शतक, फिर भी…

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb