Posted in

वेल्डर की हैरतअंगेज कहानी: डीजल टैंक का फंसाव, नकारात्मक परिणाम

रामराज सोनी का बेटा भी उसी समय वहीं दुकान पर मौजूद था। रामराज को हाथ और … वेल्डर की हैरतअंगेज कहानी: डीजल टैंक का फंसाव, नकारात्मक परिणामRead more

रामराज सोनी का बेटा भी उसी समय वहीं दुकान पर मौजूद था। रामराज को हाथ और सिर में चोट आई थी, जिसके कारण उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया था। उनके भाई परसराम के मुताबिक, उस समय घटना के दौरान वे भमौरी क्षेत्र में थे। पड़ोसी दुकानदार असलम अंसारी ने सूचना दी कि घटना हो गई थी। वह तत्काल मौके पर पहुंचा, परन्तु राजू की मौत हो चुकी थी।

Newsstate24 पत्रकार, इंदौर। वेल्डर की लापरवाही से भयानक घटना हो गई। वेल्डिंग के दौरान डीजल टैंक में भयानक ब्लास्ट हो गया। वेल्डर दस फीट दूर गिरा और सिर के परखच्चे उड़ गए। उसकी मौत हो गई। हादसे में बेटा गंभीर रूप से चोटिल हो गया है, उसके हाथ में भी फ्रैक्चर है। पिता की मौत की सूचना नहीं दी गई है।

हादसा लसूड़िया थाना क्षेत्र में एसआर कंपाउंड में दोपहर के करीब एक बजे हुआ था। एसआई संजय विश्नोई के मुताबिक, 45 वर्षीय हरिओम शाह जिसे राजू सोनी भी कहा जाता था, निवासी ज्ञानशीला सिंगापुर टाउनशिप(तलावलीचांदा) में मौत हो गई। राजू मूलरूप से सिवान(बिहार) का निवासी था। उसने 2000 से परिवार के साथ इंदौर आना शुरू किया था। उन्होंने देवासनाका क्षेत्र में राजू गैस वेल्डिंग और बालाजी रिपेयरिंग नाम की दुकान खोली थी। एसआई के मुताबिक, दोपहर को राजू डीजल टैंक लेकर आया था और वह दुकान में बैठकर टैंक की वेल्डिंग कर रहा था। अचानक टैंक में ब्लास्ट हो गया और राजू दस फीट दूर गिर गया। टैंक से निकले लोहे के टुकड़े राजू के सिर में चुभे और उसके सिर के परखच्चे उड़ गए।

Also Read: ‘जब कयामत का मंजर बना… गोलियों की गूंज, धमाकों की दहशत और झूलती ट्रेन: पाकिस्तानी यात्री की दिल दहला देने वाली जाफर एक्सप्रेस की कहानी’

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी,चालक की दबने से मौत

इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से हादसा हो गया। चालक की दबने से मौत हो गई। पुलिस ने मृत्यु की पुष्टि कर ली है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, घटना बुधवार शाम को बिज्जूखेड़ी में हुई। 35 वर्षीय संतोष अहिरवार की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, संतोष ट्रैक्टर की सफाई कर रहा था। ट्रैक्टर-ट्राली की पलटने से उसकी चालक की दब गई। उसने नीचे दबते हुए प्राण गवाए। रहवासियों की मदद से उसे बाहर निकाला गया, परन्तु उसकी मौत हो गई।

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb