Posted in

फरवरी में शेयर म्यूचुअल फंड में ₹29,303 करोड़ का निवेश हुआ: पिछले महीने की तुलना में 26.1% की कमी; सभी योजनाओं में निवेश ₹1.47 लाख करोड़ घटा

फरवरी 2025 में इक्विटी म्यूचुअल फंड में कुल 29,303 करोड़ रुपए का निवेश किया गया, जो … फरवरी में शेयर म्यूचुअल फंड में ₹29,303 करोड़ का निवेश हुआ: पिछले महीने की तुलना में 26.1% की कमी; सभी योजनाओं में निवेश ₹1.47 लाख करोड़ घटाRead more

फरवरी में इक्विटी म्यूचुअल फंड में ₹29,303 करोड़ का निवेश:पिछले महीने के मुकाबले 26.1% कम; सभी स्कीम्स में निवेश ₹1.47 लाख करोड़ घटा

फरवरी 2025 में इक्विटी म्यूचुअल फंड में कुल 29,303 करोड़ रुपए का निवेश किया गया, जो जनवरी 2025 के मुकाबले 26.1% की गिरावट दर्शाता है। जनवरी में इस क्षेत्र में 39,687 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था। असोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सभी प्रकार की म्यूचुअल फंड स्कीम्स में कुल इनफ्लो 1.47 लाख करोड़ रुपए घटा है। फरवरी में नेट इनफ्लो 40,063 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले महीने यह आंकड़ा 1.88 लाख करोड़ रुपए था।

जनवरी में म्यूचुअल फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 7% की कमी के साथ 64.53 लाख करोड़ रुपए रहा, जो पहले 67.25 लाख करोड़ रुपए था। ओपन-एंडेड इक्विटी फंडों में लगातार 48वें महीने निकासी से अधिक निवेश हुआ है, जिससे यह सकारात्मक जोन में बना हुआ है। इस दौरान, थीमैटिक/सेक्टोरल और फ्लेक्सी कैप फंडों में अधिक निवेश देखने को मिला है।

Also Read: NCLT से मर्जर अप्रूवल के बाद IPO-ड्राफ्ट-पेपर्स फाइल करेगी टाटा-कैपिटल:टाटा मोटर्स फाइनेंस के साथ विलय होगा, ₹17 हजार करोड़ का हो सकता है IPO

फरवरी में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के माध्यम से मासिक निवेश 26,000 करोड़ रुपए के स्तर से थोड़ा कम रहा। जनवरी में इसका आंकड़ा 26,400 करोड़ रुपए था, जबकि इस महीने SIP का योगदान 25,999 करोड़ रुपए रहा।

म्यूचुअल फंड AUM का अर्थ है कि म्यूचुअल फंड हाउसेज द्वारा रखी गई सिक्योरिटीज की वर्तमान बाजार मूल्य को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) कहा जाता है।

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb