Posted in

‘रोजे के समय अफवाह फैलाने वाले को सात बजे जान से खत्म कर दूंगा’, शाम को मिली लाश

खंडवा में एक युवक नामित अमित की मौत ट्रेन से कटकर हो गई। इस घटना में … ‘रोजे के समय अफवाह फैलाने वाले को सात बजे जान से खत्म कर दूंगा’, शाम को मिली लाशRead more

खंडवा में एक युवक नामित अमित की मौत ट्रेन से कटकर हो गई। इस घटना में हमीद को जिम्मेदार माना ज़ा रहा है। राजकुमार राठौर, टीआई, हरसूद ने बताया कि स्वजन और गवाहों के बयान के आधार पर आरोपी हमीद के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को भी पुलिस स्टेशन में लिया गया है और इस मामले में जांच जारी है।

'मेरी गर्लफ्रेंड के बारे में अफवाह फैला रहा है, रुक अभी तो मेरा रोजा है, सात बजे जान से खत्म कर दूंगा', शाम को मिली लाश
धमकी से घबराए युवक ने की आत्महत्या। (फोटो- Newsstate24 प्रतिनिधि)

HighLights

  1. खंडवा के हरसूद थाना क्षेत्र का मामला, ट्रेन से कटकर युवक की मौत।
  2. लोको पायलेट ने हार्न बजाया फिर भी ट्रेन के सामने से नहीं हटा अमित।
  3. पुलिस ने हमीद पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।

Newsstate24 प्रतिनिधि, खंडवा। हमीद ने कहा कि मेरी गर्लफ्रेंड के बारे में अफवाह फैला रहा है कि वो गर्भवती है, अभी तो मेरा रोजा है, सात बजे मैं तुझे जान से खत्म कर दूंगा।अमीत को दोपहर में धमकी मिलने के बाद रात को उसका शव रेलवे ट्रेक पर पुलिस को मिला। दो दिन पड़ताल के बाद पुलिस ने हमीद के खिलाफ अमित को आत्महत्या के लिए उकसाने संबंधी धारा में केस दर्ज लिया। पुलिस ने आरोपी हमीद को राउंड अप कर लिया है।

  • मामला चार फरवरी की रात करीब 9.30 बजे हरसूद थाना क्षेत्र का है। हरसूद पुलिस के अनुसार अमित पुत्र रामजीवन लौवंशी निवासी नंदगांव ने चार फरवरी की रात करीब 9.30 बजे हरसूद के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली थी।
  • इसे आत्महत्या इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि ट्रेन के लोको पायलेट डीके शर्मा ट्रेन क्र. 7663 योग नगरी ऋषीकेश स्पेशल ट्रेन के पायलेट है।
  • उन्होंने खंभा नंबर 610,4 के पास बैठकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने की सूचना सीएईआर को दी थी। मेमो में उन्होंने बताया कि मैंने हार्न बजाया वो नहीं हटा।
  • इसके बाद सूचना देकर ट्रेन आगे बढ़ गई। स्टेशन मास्टर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक शव अज्ञात था। पुलिस को शव के पास मोबाइल मिला, सिम मिली।
  • सिम को दूसरे मोबाइल में लगाया और दो-चार बार फोन लगाए। इसमें शव की पहचान अमित लौवंशी के रुप में हुई।
  • पुलिस ने स्वजन को सूचित किया। स्वजन ने पुलिस से कहा कि चाहे यह आत्महत्या है, लेकिन इसकी निष्पक्ष जांच होना चाहिए कि इसने आत्महत्या क्यों की।

naidunia_image

मृतक अमित का फाइल फोटो।

स्वजन बोले- दो माह से परेशान कर रहा था हमीद

  • पुलिस ने मृतक के भाई और पिता के बयान लिए। इसमें सामने आया कि मृतक ने जिस दिन आत्महत्या की, उस दिन हमीद पुत्र एकबाल निवासी सेक्टर नंबर सात अमित के पास बाइक से गया था।
  • हमीद का कहना था कि मेरी गर्लफ्रेंड गर्भवती है, ऐसी अफवाह क्यों फैला रहा है, अभी तो मेरा रोजा है, रोजा सात बजे खत्म हो जाएगा, फिर मैं तुझे जान से मार दूंगा।
  • मृतक के स्वजन का कहना है कि हमीद करीब दो माह से अमित को परेशान कर रहा था।
  • पुलिस ने चश्मदीद साक्ष्य और स्वजन के बयान के आधार आरोपी हमीद पुत्र इकबाल निवासी सेक्टर नंबर सात के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाना बीएनएस की धारा 108 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

आरोपी को रांउड अप किया

राजकुमार राठौर, टीआई, हरसूद ने बताया कि स्वजन और गवाहों के बयान के आधार पर आरोपी हमीद के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को पुलिस राउंड अप भी कर लिया गया है, इस संबंध में पूछताछ जारी है।

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb