पाकिस्तान ट्रेन अपहरण: इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास ने बुधवार (12 मार्च, 2025) को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के हाईजैक होने की कड़ी निंदा की है। दूतावास ने (X) पर एक पोस्ट में कहा, ‘बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि उन्होंने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का अपहरण किया है और बंधकों को बलूचिस्तान के कच्छी में रखा गया है। अमेरिका ने बलूच लिबरेशन आर्मी को आतंकी संगठनों की सूची में शामिल कर रखा है। पोस्ट में कहा गया, ‘हम पीड़ितों और इस भयानक घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति और संवेदना व्यक्त करते हैं।’
‘हम पाकिस्तान के साथ हैं’
अमेरिकी दूतावास ने पोस्ट में लिखा, ‘पाकिस्तानी नागरिकों को हिंसा और भय से मुक्त जीवन जीने का अधिकार है। संयुक्त राज्य अमेरिका अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान के प्रयासों में एक मजबूत सहयोगी बना रहेगा। हम इस कठिन समय में पाकिस्तान के साथ एकजुटता से खड़े हैं।’
पाकिस्तानी मीडिया में बड़ा दावा
ताजा जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल डॉन के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने ट्रेन में मौजूद बीएलए के सभी लड़ाकों को मार गिराया है और अब बंधकों को सुरक्षित निकालने का कार्य जारी है।
बीएलए ने पहले पाकिस्तान की सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, जिसमें कहा गया था कि वे बीएलए कैदियों की अदला-बदली के लिए तैयार हैं। हालांकि, पाकिस्तान सरकार की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं आया है।
We strongly condemn the attack on the Jaffar Express train, and the hostage-taking of passengers in Kacchi, Balochistan, claimed by the Baloch Liberation Army, a U.S.-Specially Designated Global Terrorist group. We extend our deepest sympathies and condolences to the victims,…
— U.S. Embassy Islamabad (@usembislamabad) March 12, 2025
जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का हाईजैक
बलूचिस्तान के क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को मंगलवार को बीएलए ने हाईजैक किया। पाकिस्तान में हुई इस ट्रेन अपहरण की खबर ने पूरे विश्व में हलचल मचा दी। जाफर एक्सप्रेस में लगभग 450 यात्री सवार थे। बलूच लिबरेशन आर्मी ने अपहरण की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि उन्होंने कुछ महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को रिहा कर दिया है।
ये भी पढ़ें:
‘सभी BLA लड़ाके मारे गए, बंधकों को निकालने का काम जारी’, जाफर एक्सप्रेस हाईजैक मामले में PAK मीडिया का दावा