Posted in

‘भारत की करतूतें…,’ ट्रेन हाईजैक से हुए खुलासे पर शहबाज सरकार ने नई दिल्ली को ठहराया जिम्मेदार

पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक समाचार: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार (11 मार्च 2025) को बलूच लिबरेशन आर्मी … ‘भारत की करतूतें…,’ ट्रेन हाईजैक से हुए खुलासे पर शहबाज सरकार ने नई दिल्ली को ठहराया जिम्मेदारRead more

India Involve in Pakistan Jaffar Train Hijack News in balochistan Shehbaz Sharif blame

पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक समाचार: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार (11 मार्च 2025) को बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया। यह ट्रेन लगभग 400 यात्रियों के साथ क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी। इसी दौरान उग्रवादियों ने विस्फोटकों का उपयोग करते हुए ट्रेन को बेपटरी कर लिया और उस पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया। अब पाकिस्तान इस हमले का दोष भारत पर डाल रहा है।

भारत का हाथ होने का आरोप – पाकिस्तान

Also Read: MP Universities: मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों में पेटेंट एंड टेक्नोलाजी सेंटर खोलेगा मेपकास्ट

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने ट्रेन हाईजैक की घटना के लिए भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। पाकिस्तानी न्यूज चैनल डॉन से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस हमले के पीछे भारत का हाथ है। उनके अनुसार, भारत इन हमलों को अफगानिस्तान के अंदर से संचालित कर रहा है।

‘पाकिस्तान के दुश्मन सक्रिय हैं’

जब राणा सनाउल्लाह से पूछा गया कि क्या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और बलूच विद्रोहियों के बीच कोई संबंध है, तो उन्होंने कहा, “भारत इस सब में शामिल है, इसमें कोई संदेह नहीं है। बलूच विद्रोहियों को अफगानिस्तान में सुरक्षित ठिकाना मिल जाता है। यह निश्चित है कि पाकिस्तान के दुश्मन सक्रिय हैं। यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बल्कि एक साजिश है।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) और टीटीपी दोनों का समर्थन करता है।

190 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

सेना और फ्रंटियर कोर सहित सुरक्षा बल क्वेटा से 160 किलोमीटर दूर एक सुरंग में गुडलार और पीरू कुनरी के पहाड़ी क्षेत्रों में ट्रेन पर नियंत्रण करने वाले उग्रवादियों का सामना कर रहे हैं। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि जब तक सभी यात्रियों को सुरक्षित नहीं किया जाता, तब तक अभियान जारी रहेगा। सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, बचाव अभियान में अब तक 30 उग्रवादी मारे गए हैं और 190 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया है।

अधिकारियों ने बताया कि आत्मघाती जैकेट पहने कुछ उग्रवादियों ने महिलाओं और बच्चों को एकत्रित कर उन्हें अपने पास बैठने के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा कि आत्मघाती हमलावरों के साथ महिलाओं और बच्चों की उपस्थिति के कारण अभियान को बेहद सावधानी से चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को बड़ा झटका देने की तैयारी में ट्रंप, नए यात्रा प्रतिबंधों के तहत ऑरेंज कैटेगरी में रख सकता है US, जानें क्या है ये?

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb