Posted in

मुरैना में राज्य का पहला सौर ऊर्जा भंडारण संयंत्र स्थापित किया जाएगा: पीएम जन-मन योजना के अंतर्गत प्रदेश के 2,060 आदिवासी गांवों को ऊर्जा प्रदान की जाएगी।

मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 21 हजार … मुरैना में राज्य का पहला सौर ऊर्जा भंडारण संयंत्र स्थापित किया जाएगा: पीएम जन-मन योजना के अंतर्गत प्रदेश के 2,060 आदिवासी गांवों को ऊर्जा प्रदान की जाएगी।Read more

मुरैना में प्रदेश का पहला सोलर पावर स्टोरेज संयंत्र बनेगा:PM जन-मन योजना के तहत प्रदेश के 2 हजार 60 आदिवासी गांवों को उर्जीकृत करेंगे


मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया है। इस बजट में किसी भी नए कर की घोषणा नहीं की गई है और न ही किसी कर की दर में वृद्धि का प्रस्ताव किया गया है।

सरकार ने नए टैक्स लगाने से परहेज किया है और पुराने टैक्स में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। हालांकि, इस बजट में कोई रियायत भी प्रदान नहीं की गई है। इसलिए, इससे आम जनता की आवश्यकताओं के सामानों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा, न ही वे सस्ते होंगे और न ही महंगे।

Also Read: इंदौर के नंदीश्वर द्वीप पर स्थित 52 जिन प्रतिमाओं की शांतिधारा: श्री अनंतनाथ जिनालय में 12 मार्च तक रजत प्रतिमाओं का अभिषेक आयोजित किया जाएगा।

बजट से जुड़ी प्रमुख जानकारियों के लिए आगे पढ़ें…

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb